दशहरा (Dussehra) से पहले रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने अपने उन सभी कर्मचारियों (Railway Employees) को 78 दिनों की सैलरी के बराबर बोनस (Bonus) देने का निर्णय किया है जिनको पीएलबी (Productivity Linked Bonus) मिलता है। कोरोना (Corona) काल में रेलवे ने काफी अच्छा काम किया था और कई उपलब्धियां अपने नाम की थी। इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने इस बार ज्यादा बोनस देने का फैसला करते हुए बजट पास किया है। ये तोहफा एक प्रोत्साहन राशि की तरह होगा।
#Railway #Railwayemployees #Dussehra
railway, central government, railway minister ashwini vaishnaw, railway employees to get 78 days salary as bonus, railway news, national news, productivity linked bonus, corona time, railway good performance at the time of lockdown, festival season, bonus to railway employees before dussehra, festivals, bonus to almost 11.27 lakh employees, bonus before dussehra holidays, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया न्यूज, वनइंडिया हिंदी न्यूज़,